Advertisement

दादरी हिंसा: अखलाक का पिंडदान ‘गया’ में किया गया

गया. दादरी हिंसा के बाद देश में हिंदू-मुस्लिम एकता कि मिसाल कायम करते हुए गया के समाजसेवी  चंदन कुमार सिंह ने गौमांस की अफवाह के बाद मारे गए मोहम्मद अखलाक  पिंडदान किया है.   चंदन ने अखलाक के अलावा हज यात्रा में मारे गए हाजियों के लिए भी पिंडदान किया है. चंदन ने अखलाक की […]

Advertisement
  • October 7, 2015 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गया. दादरी हिंसा के बाद देश में हिंदू-मुस्लिम एकता कि मिसाल कायम करते हुए गया के समाजसेवी  चंदन कुमार सिंह ने गौमांस की अफवाह के बाद मारे गए मोहम्मद अखलाक  पिंडदान किया है.
 
चंदन ने अखलाक के अलावा हज यात्रा में मारे गए हाजियों के लिए भी पिंडदान किया है. चंदन ने अखलाक की हत्या पर कहा कि यह शर्मनाक है और इस तरह की हरकत हमारे धर्म की सीख नहीं है और यह मानवता के खिलाफ है.
 
 
 
चंदन के पिता दुनिया मे मारे गये लोगो का पिंडदान करते रहे हैं. उनकी इस परम्परा को उनके पुत्र चंदन कुमार सिंह ने भी कायम रखा है.
 

Tags

Advertisement