पटना. यूपी में दादरी हिंसा के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के ‘क्या हिंदू बीफ नहीं खाता’ वाले बयान पर विपक्ष के लगातार हो रहे हमले से बौखलाए लालू ने पलटवार करते हुए कहा है कि BJP वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते है. लालू ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘कुत्ते पालने वाले हम गौ-पालकों को न सिखाये। BJP वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते है और घर के बाहर लिखा होता है “कुत्तों से सावधान” ‘
लालू ने दूसरे ट्वीट में सवाल किया कि हमारी पवित्र गौ-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंडियों से पूछो गौ-सेवा करने हेतु इनमें से कितनों के पास अपनी “गौशाला” है ? लालू ने कहा है उनकी गौशाला में हरदम 100 -500 गायें रहती है. हमारे कुल देवता से लेकर अब तक हम लोगों का गाय माता पालने का गौरवशाली इतिहास रहा है.
लालू के बयान पर बीजेपी का हल्ला बोल-
लालू के बयान पर बीजेपी का कहना है कि अगर बिहार में गठबंधन (नीतीश-लालू-सोनिया की पार्टी) की सरकार बनती है तो क्या जबरन हिंदुओं को बीफ खाने को मजबूर किया जाएगा?