Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुस्लिम बच्चे ‘गणेश’ का जन्म हुआ मंदिर में, हिंदू औरतों ने की मदद

मुस्लिम बच्चे ‘गणेश’ का जन्म हुआ मंदिर में, हिंदू औरतों ने की मदद

मुंबई. दादरी हिंसा के बाद कुछ नेताओं द्वारा लगातार घटना पर सियासत करने की कोशिश की जा रही है, वहीं मुंबई की रहने वाली मुस्लिम  औरत ने एक बच्चे को जन्म दिया बल्कि उसका नाम गणेश रखकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. मुंबई के एनटॉप हिल में रहने वाली नूरजहां को जब  प्रसव […]

Advertisement
  • October 6, 2015 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. दादरी हिंसा के बाद कुछ नेताओं द्वारा लगातार घटना पर सियासत करने की कोशिश की जा रही है, वहीं मुंबई की रहने वाली मुस्लिम
 औरत ने एक बच्चे को जन्म दिया बल्कि उसका नाम गणेश रखकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. मुंबई के एनटॉप हिल में रहने वाली नूरजहां को जब  प्रसव पीड़ा हुई तो उसने पास के मंदिर में जाकर बैठ गई.
 
 
दर्द से कराह रही नूरजहां को हिंदु औरतों  ने देखकर नूरजहां  की मदद की . मंदिर में ही नुरजहां ने एक बच्चे को जन्म दिया जिससे बाद उसका नाम गणेश रखा गया. इस तरह की घटना ने फिर साबित कर दिया है कि मुट्ठी भर नेताओं के जहर वाले बयानों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब देश पर कोई फर्क नहीं पड़ता है
 

Tags

Advertisement