मोदी का लालू को जवाब, सत्ता में आए तो गौमांस पूरी तरह बैन

दादरी हत्याकांड से उपजा विवाद बिहार की राजनीति में भी दखल देने लगा है. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद राजनीति और गरमा गई है. लालू के जवाब में बिहार बीजेपी ने सत्ता में आने पर गोमांस को पूरी तरह बैन कर देने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
मोदी का लालू को जवाब, सत्ता में आए तो गौमांस पूरी तरह बैन

Admin

  • October 5, 2015 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. दादरी हत्याकांड से उपजा विवाद बिहार की राजनीति में भी दखल देने लगा है. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद राजनीति और गरमा गई है. लालू के जवाब में बिहार बीजेपी ने सत्ता में आने पर गोमांस को पूरी तरह बैन कर देने का ऐलान कर दिया है. 
 

वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कह दिया है कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे. हालांकि बिहार में पहले से ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगा है. लेकिन, बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार इस कानून को ठीक से लागू नहीं होने देती.
 

सुशील मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर तस्करी रोक कर हज़ारों गायों को कटने से बचाया है. बिहार में सरकार बनी तो हम गोहत्या पर प्रतिबन्ध लगाएंगे. भाजपा गोवंश की रक्षा कर गोपालकों का जीवन उन्नत बनाएगी.
 

आपको बता दें कि बिहार में 1955 से ही गो हत्या पर बैन है. इस बीच लालू पर भी उन्होंने निशाना साधा है. सुशील मोदी के अनुसार लालू प्रसाद कहते हैं कि गोमांस वाली बात शैतान ने उनके मुंह से बुलबाई थी, अभी से उन पर शैतान हावी हो गया है तो आगे जाने क्या होगा.
 
 

Tags

Advertisement