विदेश में काला धन रखने वालों को होगी जेल: जेटली

नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जिन लोगों ने विदेश में अघोषित संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं दी है उन्हें अब कानून का सामना करना होगा. उन्हें जुर्माना और 10 साल की कैद हो सकती है.  कालेधन के विरुद्ध राजग सरकार का अभियान -कोई भी समाज ऐसे तंत्र […]

Advertisement
विदेश में काला धन रखने वालों को होगी जेल: जेटली

Admin

  • October 5, 2015 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जिन लोगों ने विदेश में अघोषित संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं दी है उन्हें अब कानून का सामना करना होगा. उन्हें जुर्माना और 10 साल की कैद हो सकती है. 

कालेधन के विरुद्ध राजग सरकार का अभियान -कोई भी समाज ऐसे तंत्र को अनिश्चितकाल तक बनाए नहीं रख सकता जहां कमाई करने ववाले…

Posted by Arun Jaitley on Sunday, October 4, 2015

 
आपको बता दें कि सरकार द्वारा विदेश में अघोषित संपत्ति के बारे में जानकारी देने के लिए तय की गई 90 दिन की समय सीमा में 638 लोगों ने जानकारी दे दी है.  
 
अपने फेसबुक पेज पर जेटली ने ‘काले धन के खिलाफ एनडीए सरकार का अभियान’ शीर्षक से लेख लिखा है. उन्होंने लिखा है कि विदेश में अपनी अवैध संपत्ति की जानकारी न देने वालों के लिए इस बात का खतरा बना हुआ है कि उनके बारे में जानकारी सरकार के उठाए कई कदमों के जरिए मिल ही जाएगी. टैक्स के हिसाब-किताब के बाद इन खातों में करीब 6500 करोड़ रुपये होने का पता चला था.
 
उन्होंने लिखा कि सरकार ने एक नया कानून बनाया. विदेश में अघोषित संपत्ति की जानकारी देने के लिए 90 दिन का समय दिया गया जो 30 सितंबर को समाप्त हो गया. जिन लोगों ने जानकारी दी है उन्हें 30 फीसदी कर देना होगा. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. 
जेटली ने लिखा, ‘अघोषित संपत्ति की जानकारी देने वाले अब चैन से सो सकते हैं. जिन्होंने जानकारी नहीं दी है, उन्हें अब कानून का सामना करना होगा. उन्हें 30 फीसदी कर देना होगा और 90 फीसदी जुर्माना भरना होगा. मतलब उनकी संपत्ति जब्त होगी. उन्हें 10 साल की जेल भी हो सकती है. यह कानून अब भविष्य में धन को भारत से विदेश ले जाने की राह में बाधक बनेगा.’
 
IANS

Tags

Advertisement