लखनऊ. गौमांस पर चल रहे हंगामे और सियासत के बीच विवादास्पद बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हिंदू कट्टरपंथियों पर विवादित टिप्पणी की है. आजम ने ललकारते हुए कहा है कि हिम्मत हो तो बीफ बेचने वाले होटलों को बाबरी मस्जिद जैसा तोड़ दो.
आज़म ने बयान जारी कर आजम ने गोभक्तों को चुनौती देते हुए कहा कि वो आज के बाद किसी भी होटल के मेन्यू में बीफ की कीमत ना लिखने दें. आजम ने पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू के बहाने गोभक्तों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि काटजू का बयान कथित गोभक्तों के लिए चुनौती ही नहीं, चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात है.
वाराणसी के बीएचयू में काटजू के बयान पर हंगामा हुआ था. काटजू ने कहा था कि गाय सिर्फ एक पशु है जो किसी की माता नहीं हो सकती. गौरतलब है कि दादरी के बिसाड़ा गांव में कथित गोमांस खाने की बात को लेकर उग्र भीड़ ने घर में घुस अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. इसके बाद से काफी तनाव की स्थिति है.