देश-प्रदेश

आजादी के 72वें साल में 72 रुपये का हुआ डॉलर, 1947 से 2018 तक ऐसा रहा Rupee vs Dollar का सफर

नई दिल्ली. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमत और रुपये की गिरती वैल्यू को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है. गुरूवार को रूपया डॉलर के मुकाबले 72 के पार पहुंच गया. पिछले महीने 15 अगस्त को देश ने आजादी की 72वीं सालगिरह को धूमधाम से मनाया लेकिन अब रुपया डॉलर के मुकाबले 72 पार कर गया है. एक डॉलर की कीमत 72 रुपये के पार चली गई है. हालांकि, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है. दोपहर बाद तक रुपया 71.80 पर ट्रेडिंग कर रहा है.

रुपये में गिरावट के मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. विदेश मंत्री का तर्क है कि रुपये में गिरावट वैश्विक कारणों की वजह से है. रुपये में गिरावट पर चौतरफा घिरने के बाद जेटली ने जोर देकर कहा था कि अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये की स्थिति बेहतर है. डॉलर लगभग सभी मुद्राओं में मजबूत हुआ है. ऐसे में रुपया या तो मजबूत हुआ है या सीमित दायरे में रहा है. रुपया कमजोर नहीं हुआ बल्कि पाउंड और यूरो की अपेक्षा मजबूत हुआ है.

बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार आने के वक्त डॉलर की कीमत 69 रुपये के करीब थी. इसके बाद लगातार रुपये की वैल्यू का अवमूल्यन हो रहा है. डॉलर वैश्विक रूप से मजबूत नजर आ रहा है. 2014 से अब तक डॉलर की कीमत करीब 13 रुपये बढ़ चुकी है. मजबूत होते डॉलर को लेकर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बावजूद विपक्ष सबसे ज्यादा चिंतित नजर आ रहा है. तेल की बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून में कहा था कि मनमोहन सरकार ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑइल बॉन्ड लिया था जिसे चुकाने की वजह से तेल की कीमत बढ़ रही है. 

ऐसा रहा 1947 से 2018 तक डॉलर और रुपये का सफर(Rupee vs Dollar 1947 to 2018)

Rupee vs Dollar 1947-1967

अगर आजादी के बाद से रुपये और डॉलर की तुलना करें तो 1947 में जवाहर लाल नेहरू की सरकार में एक डॉलर की कीमत 3.30 रुपये थी. 1947 में 4.76 रुपये हो गई. 1964 में नेहरू की डेथ हो गई और उनके स्थान पर गुलजारी लाल नंदा ने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला. वे दो साल तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे तब तक (1966 में) डॉलर 7.50 रुपये का हो चुका था. आजादी के बाद से ही डॉलर हमेशा रुपये के मुकाबले मजबूत स्थिति में रहा है. इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने.

Rupee vs Dollar 1967-1976

1967 में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं तब डॉलर की कीमत 7.50 रुपये पहुंच चुकी थी. अगले तीन साल तक यही स्थिति रही. 1971 में रुपया एक पैसा मजबूत हुआ और डॉलर 7.49 पर आ गया. 1972 में डॉलर 7.59 पर पहुंच गया और अगले साल तक 7.74 का हो गया. 1976 में इंदिरा गांधी के पहले कार्यकाल के आखिरी साल में डॉलर 8.96 का हो चुका था.

Rupee vs Dollar 1977- 1984

1977 में मोरारजी देशाई प्रधानमंत्री बने तो अगले साल तक 8.13 तक आ चुका था. इसके बाद 1980 में जब इंदिरा का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ तो रुपया 7.86 पर था. अगले साल तक 8.66 पर पहुंच चुका था. 1984 तक इंदिरा प्रधानमंत्री रहीं तब तक डॉलर की कीमत दोहरे अंक में पहुंच चुकी थी और 11.36 तक पहुंच गया.

Rupee vs Dollar 1985-1996

इंदिरा गांधी के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने और 1985 में डॉलर की कीमत 11.37 पर थी. इसके बाद लगातार रुपये का अवमूल्यन होता रहा और 1989 तक 16.23 रुपये का एक डॉलर हो चुका था. राजीव गांधी के बाद राष्ट्रीय राजनीति में हलचल के बाद 1990 में वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने उस वक्त तक एक डॉलर 17.5 रुपये का हो चुका था. इसके बाद 1991 में पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने तब डॉलर की कीमत पहुंच चुकी थी 22.74 रुपया. 1996 तक वे प्रधानमंत्री रहे तब तक डॉलर की कीमत 35.43 रुपया हो चुकी थी.

Rupee vs Dollar 1997-2003

1997 में एचडी देवगौड़ा की सरकार बनने के समय डॉलर 36.31 रुपये का था जो कि 1998 में इंद्र कुमार गुजराल के राज में 41.26 का हो गया. 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने उस समय डॉलर 43.06 रुपये का था. जो कि 2003 तक उनके कार्यकाल में 46.58 तक पहुंच गया. इसके बाद आ गया मनमोहन सिंह का राज.

Rupee vs Dollar 2004-13

2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने उस वक्त डॉलर की कीमत 45.32 रुपया थी. जो कि उनके पहले कार्यकाल में 2009 तक 48.41 पहुंच चुकी थी. इसके बाद उनके दूसरे कार्यकाल में 2013 तक 56.57 रुपये तक पहुंच चुकी थी.

Rupee vs Dollar 2014 to Sept. 2018

2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. उस वक्त 62.33 रुपये का डॉलर था. 2015 में डॉलर की कीमत 62.97 पहुंच गई. 2016 में रुपये में गिरावट आई और डॉलर की कीमत 66.46 रुपये हो गई. 2017 में डॉलर 67.79 तक पहुंच गया. 2018 में डॉलर 67.91 पर खुला जो कि सितंबर तक 72.12 रुपये तक पहुंच चुका है.

डॉलर के मुकाबले 71.90 के स्तर पर पहुंचा रुपया तो फिर लगी पेट्रोल की कीमत में आग, डीजल भी 72 के पार

तेल कीमत और रुपए के भाव पर पीएम नरेंद्र मोदी का 2013 का वीडियो दिखाकर कांग्रेस ने कहा- अब भरोसा टूट रहा है

Aanchal Pandey

Recent Posts

’18 हजार रुपये के लिए गौ हत्या का समर्थन नहीं करेंगे’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने केजरीवाल को सुनाई खरी-खरी

आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…

19 minutes ago

कोहरे से ढका दिल्ली NCR, 15 फ्लाइट्स हुई रद्द, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…

23 minutes ago

ये मुसलमान एक्टर बना हनुमान भक्त, 22 साल से नहीं की कोई फिल्म फिर भी करोड़ों की दौलत!

संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…

53 minutes ago

आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक जानें कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन

नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…

54 minutes ago

गुरपतवंत सिंह पन्नू को महाकुंभ से है दिक्कत, सर्वे में हिन्दुओं ने दिखा दिया आईना

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…

10 hours ago

650 मुस्लिम घरों के बीच रहता था ये अकेला हिंदू बुजुर्ग, मरने पर कट्टरपंथियों ने शव के साथ की नीच हरकत

बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…

11 hours ago