मुंबई: अपने रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म ‘72 हूरें’ थिएटर्स में शुक्रवार को एंट्री ले चुकी है. विवादित कहानी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. इस फिल्म का पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं. चलिए जानते है फिल्म 72 हूरें ने […]
मुंबई: अपने रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म ‘72 हूरें’ थिएटर्स में शुक्रवार को एंट्री ले चुकी है. विवादित कहानी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. इस फिल्म का पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं. चलिए जानते है फिल्म 72 हूरें ने अपने 5वें दिन पर कितना कलेक्शन किया है.
अपनी रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म 72 हूरें शुक्रवार 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म को विवादों का कोई खास फायदा नहीं हुआ और फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. वहीं अब फिल्म 72 हूरें की कमाई के 5वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 72 हूरें ने रिलीज के 5वें दिन महज 0.18 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 1.6 करोड़ रुपए हो चुका है. ऐसे में अब देखना ये है कि दूसरे वीकेंड पर ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
बता दें कि 10 करोड़ के बजट में बनी अशोक पंडित द्वारा को प्रोड्यूस की गई फिल्म 72 हूरें को मशहूर डायरेक्टर संजय पूरन चौहान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी में किसी को आतंकवादी बनाए जाने के लिए उसका ब्रेनवॉश कैसे किया जाता है इस बारे में दर्शाया गया है. वहीं फिल्म 72 हूरें 2 आतंकवादियों की कहानी है, जिन्होंने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर बम धमाके को अंजाम दिया था. जबकि दोनों अब शहादत देना चाहते हैं क्योंकि इन्हें बताया गया है कि शहादत देने वालों के लिए 72 हूरें जन्नत में बेसब्री से इंतजार करती हैं. वहीं कुछ दिनों इसी ट्रैक की वजह से फिल्म का ट्रेलर काफी चर्चा में था.