Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काटजू बोले, ‘बीफ खाता हूं, गाय सिर्फ एक जानवर किसी की ‘माता’ नहीं’

काटजू बोले, ‘बीफ खाता हूं, गाय सिर्फ एक जानवर किसी की ‘माता’ नहीं’

बनारस. यूपी के दादरी में गौमांस खाने की अफवाह में मारे गए मोहम्मद अखलाक की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कन्डेय काटजू ने कहा है कि गाय सिर्फ एक पशु है ‘जो किसी की माता नहीं हो सकती.’       काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए […]

Advertisement
  • October 4, 2015 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बनारस. यूपी के दादरी में गौमांस खाने की अफवाह में मारे गए मोहम्मद अखलाक की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कन्डेय काटजू ने कहा है कि गाय सिर्फ एक पशु है ‘जो किसी की माता नहीं हो सकती.’
 
 
 
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  गाय सिर्फ एक पशु है और कोई पशु किसी की माता नहीं हो सकता. अगर मैं गौमांस खाना पसंद करता हूं तो इसमें गलत क्या है. दुनियाभर में लोग गौमांस खाते हैं.अगर मैं भी खाना पसंद करता हूं तो इसे कौन रोक सकता है.”
 
 
काटजू ने कहा कि वह भी गौमांस खाते हैं और इसमें कोई नुकसान नहीं है. काटजू की इन टिप्पणियों का छात्रों ने विरोध भी किया.
 

Tags

Advertisement