Advertisement

अखलाक के परिवार को अब मिलेगा ’45 लाख’ का मुआवजा

लखनऊ. दादरी में गौमांस की अफवाह के बाद मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार की मुआवज़े की राशि 20 लाख से बढ़ाकर 45 लाख कर दी है. इससे पहले  अखिलेश यादव के बुलावे पर पीड़ित परिवार सीएम आवास पहुंचा था.    अखिलेश ने परिवार से मिलने के बाद कहा था कि सरकार परिवार की पूरी […]

Advertisement
  • October 4, 2015 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. दादरी में गौमांस की अफवाह के बाद मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार की मुआवज़े की राशि 20 लाख से बढ़ाकर 45 लाख कर दी है. इससे पहले  अखिलेश यादव के बुलावे पर पीड़ित परिवार सीएम आवास पहुंचा था.
 
 अखिलेश ने परिवार से मिलने के बाद कहा था कि सरकार परिवार की पूरी मदद करेगी. ज़रूरत होगी तो नौकरी भी देंगे, रहने के लिए मकान देंगे और इनके घायल बेटे के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी’ उन्‍होंने आरोप लगाया कि ‘जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब से कुछ ताकतें माहौल बिगाड़ने का काम कर रहीं हैं.’
 

Tags

Advertisement