Advertisement

बिहार SP अध्यक्ष पर टिकट के लिए 10 लाख लेने की FIR

बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की अगुवाई कर रही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव पर गया जिले की टिकारी सीट से टिकट मांग रहे एक नेता ने टिकट के नाम पर 10 लाख ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है.

Advertisement
  • October 3, 2015 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की अगुवाई कर रही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव पर गया जिले की टिकारी सीट से टिकट मांग रहे एक नेता ने टिकट के नाम पर 10 लाख ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है.
 
भारतीय कुशवाहा महासभा की युवा शाखा के बिहार अध्यक्ष वेंकटेश्वर गया जिले की टिकारी सीट से गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी का टिकट मांग रहे थे. उनकी शिकायत है कि सपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने रामचंद्र सिंह यादव से उनकी मुलाकात कराई थी.
 
वेंकटेश्वर ने कहा है कि दोनों ने उनसे कहा था कि ऊपर से आदेश है कि बिना पैसे के टिकट नहीं मिलेगा. दोनों ने टिकट के बदले में 20 लाख रुपए मांगे थे लेकिन 10 लाख में बात तय हो गई. 
 
वेंकटेश्वर ने पुलिस को दोनों के खाते में पैसे जमा कराने के दस्तावेज भी दिए हैं. पटना के एसएसपी विकास वैभव ने एफआईआर की पुष्टि की है और कहा है कि शिकायत के आधार पर छानबीन कराई जा रही है.

Tags

Advertisement