Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अखलाक के परिवार से मिलेंगे केजरीवाल, नोएडा पुलिस बोली ‘हमने नहीं रोका’

अखलाक के परिवार से मिलेंगे केजरीवाल, नोएडा पुलिस बोली ‘हमने नहीं रोका’

नोएडा. यूपी के दादरी के गांव बिसाड़ा में गौमांस की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा मारे गए मौहम्मद अखलाक के परिजनों से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को रोक देने के बाद नोएडा पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि उसने केजरीवाल को नहीं रोका है. माना जा रहा है कि केजरीवाल […]

Advertisement
अखलाक के परिवार से मिलेंगे केजरीवाल, नोएडा पुलिस बोली ‘हमने नहीं रोका’
  • October 3, 2015 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नोएडा. यूपी के दादरी के गांव बिसाड़ा में गौमांस की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा मारे गए मौहम्मद अखलाक के परिजनों से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को रोक देने के बाद नोएडा पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि उसने केजरीवाल को नहीं रोका है. माना जा रहा है कि केजरीवाल पीड़ित परिवार से अब  एनटीपीसी के  गेस्ट हाउस में मुलाकात कर सकते हैं.
 
 
 
इससे पहले खबर आ रही थी कि  केजरीवाल सहित दौरे पर पहुंचे संजय सिंह, आशुतोष, कुमार विश्वास को रोककर एनटीपीसी के  गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. कथित रोके जाने से नाराज केजरीवास ने ट्वीट करके कहा कि था कि कल ओवैसी, महेश शर्मा को बिसाड़ा गांव जाने दिया गया, आखिर मुझे क्यों रोका गया? मैं सबसे ज्यादा शांति प्रिय इंसान हूं, मैं अखलाक के परिवार से केवल मिलना चाहता था.” इससे पहले कल अखलाक से मिलने कल बीजेपी सांसद महेश शर्मा और हैदराबाद के सांसद असदुद्दुीन ओवैसी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.

Tags

Advertisement