Advertisement

अब लालू का भी Dubsmash, मोदी के भाषण की उड़ाई खिल्ली

पटना. ‘क्या हुआ तेरा वादा ,वो कसम वो इरादा, वादे है वादों का क्या, चुनाव जीत गए उसके बाद तू कौन और तेरा क्या’. लालू ने ट्विटर पर ये पोस्ट लिखते हुए एक dubsmash वीडियो डाला है जिसमें वो मोदी के भाषणों की खिल्ली उड़ा रहे हैं. लालू ने मोदी के उस भाषण की भी नकल […]

Advertisement
अब लालू का भी Dubsmash, मोदी के भाषण की उड़ाई खिल्ली
  • October 3, 2015 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. ‘क्या हुआ तेरा वादा ,वो कसम वो इरादा, वादे है वादों का क्या, चुनाव जीत गए उसके बाद तू कौन और तेरा क्या’. लालू ने ट्विटर पर ये पोस्ट लिखते हुए एक dubsmash वीडियो डाला है जिसमें वो मोदी के भाषणों की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

लालू ने मोदी के उस भाषण की भी नकल की है जिसमें पीएम मोदी ने काले धन पर बयान दिया था. मोदी ने कहा था कि हिंदुस्तान के हर गरीब आदमी को मुफ्त में 15-20 लाख रुपए मिल जाएंगे.

इससे पहले लालू ने एक के बाद एक कई ट्विट किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मोदी जी बकैती बहुत हो चुकी, चलो किसी ऐसी योजना का नाम बताओ जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो? जनाब, भाषणों से पेट नहीं भरता.

युवा रूठा, मोदी झूठा…पहले ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार के नाम पर पीठ में खंजर खोपा जा चूका है? बिहार में कौन युवा नेता है इनके पास? बतायें.

सावधान बिहारियों-आज से जुमलों के उस्ताद,वादों के बाज़ीगर द्वारा जुमलों के फ़्री,अविश्सनीय,अविश्वासी दौर में और बड़े-बड़े जुमले फेंके जायेंगे.

Tags

Advertisement