नई दिल्ली. 70th Republic Day Of India 2019: भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सुबह छह बज कर तीन मिनट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिन्द! गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजधानी दिल्ली में सुरक्षा की चाकचौबंध व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पर पुलिस नाकाबंदी की गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली परेड के कारण कॉमर्शियल गाड़ियों की इंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.
गणतंत्र दिवस 70वें समारोह के मुख्य अतिथि के दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हैं. रामाफोसा दो दिन पहले ही भारत आ चुके हैं. वे आज राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट यानी कि राजपथ पर होने वाले परेड को देखेंगे. बताते चले कि गणतंत्र दिवस के परेड में भारत की तीनों सेना अपना शक्ति प्रदर्शन करती है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकाली जाती है. साथ ही स्कूली बच्चे भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं.
बताते चले कि हर साल 26 जनवरी के मौके पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड खास होती है. इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग इंडिया गेट पहुंचते हैं. साथ ही जो लोग इंडिया गेट नहीं पहुंच पाते वो टेलीविजन के माध्यम से घर बैठे इस परेड को देखते है. इस साल आयोजित होने वाले परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की कुल 22 झाकियां निकाली जाएगी.
परेड कार्यक्रम 90 मिनट का होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुली जीप में खड़े होकर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेंगे. रिपब्लिक डे समारोह की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाने के साथ होगी. जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय धव्ज तिरंगा फहराएंगे.
Republic Day Special 2019: 26 जनवरी के खास मौके पर जानिए कि कैसे मनाया गया था पहला गणतंत्र दिवस
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…