Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 70th Republic Day 2019 Parade: इस साल 70वें गणतंत्र दिवस पर नजर आएंगी 22 झांकियां, 11 साल बाद CISF की झांकी परेड में शामिल

70th Republic Day 2019 Parade: इस साल 70वें गणतंत्र दिवस पर नजर आएंगी 22 झांकियां, 11 साल बाद CISF की झांकी परेड में शामिल

70th Republic Day 2019 Parade: देश आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजपथ पर परेड में लाखों की संख्या में लोग पहुंच चुके है. इस सालव परेड में 22 झांकियां शामिल है. इनमें 16 झांकियां राज्यों की और 6 मंत्रालयों और सरकारी विभागों की है. सभी झांकियों की थीम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती रखी गई है.

Advertisement
70th republic day parade this time 22 tableaus participate in parade
  • January 26, 2019 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 26 जनवरी, 2019 शनिवार को आज देशवासी 70वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. गणतंत्र दिवस समारोह पर देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजपथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और इसके बाद खड़े होकर राष्ट्रगान होगा. गणतंत्र दिवस को पूरे देश में विशेष रूप से भारत की राजधानी दिल्ली में पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हर साल भव्य परेड का आयोजन किया गया है जो इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ से होकर गुजरेगी. इस भव्य परेड में भारतीय सेना के अलग अलग रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना और थलसेना शामिल होंगे.

70वें गणतंत्र दिवस पर इस साल देशवासियों को राजपथ इंडिया गेट पर 22 झांकिया देखने को मिलेंगी. इसी के साथ 11 साल बाद सीआईएसएफ केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल की झांकी भी परेड में हिस्सा ले रही है. हर साल की तरह इंडिया गेट पर लोगों के बीच भारी जोश देखने को मिल रहा है. खूबसूरत झांकियां, परेड, स्कूली बच्चों का नृत्य और फ्लाई पास्ट देखने के लिए लाखों की संख्या में राजपथ पर लोग पहुंच चुके हैं. आइए बताते हैं इस बार परेड में क्या क्या खास होने वाला है-

1. गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 22 झांकियां दिखाई जाएंगी जिनमें 16 झांकियां राज्यों की जबकि 6 सरकारी मंत्रालयों और विभागों की शामिल है. पिछली बार जहां हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान राज्यों की झांकियां परेड में दिखाई दी थीं, इस बार इन राज्यों की परेड को शामिल नही किया गया है.

2. 70वें गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि दिखाई देंगी. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इस साल सभी झांकियों की थीम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती रखी गई है. देश आज 26 जनवरी के साथ साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भी चिन्हित करेगा.

3. परेड में इस साल कृषि मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय और भारतीय रेल की झांकियां शामिल है. जिनका चयन रक्षा मंत्रालय की टीम 10 लोगों की समिति ने किया है.

70th Republic Day 2019 Live Updates: भारत आज मना रहा 70वां गणतंत्र दिवस, 9.50 मिनट से शुरू होगा परेड, कई राज्यों में हुआ ध्वजारोहन

70th Republic Day: 70वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार होगा ऐसा, जानकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

https://www.youtube.com/watch?v=1qEAb-6z590

Tags

Advertisement