Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ओवैसी का हमला, ‘गिरफ्तारी नहीं गोश्त की जांच करा रही यूपी सरकार’

ओवैसी का हमला, ‘गिरफ्तारी नहीं गोश्त की जांच करा रही यूपी सरकार’

नई दिल्ली. दादरी की घटना पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की समाजवादी पार्टी की सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि सपा सरकार आरोपियों की और ज्यादा गिरफ्तारी करने के बजाय गोश्त की जांच करा रहे हैं.  ओवैसी ने कहा कि अफसोस […]

Advertisement
  • October 1, 2015 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दादरी की घटना पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की समाजवादी पार्टी की सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि सपा सरकार आरोपियों की और ज्यादा गिरफ्तारी करने के बजाय गोश्त की जांच करा रहे हैं.  ओवैसी ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेलियर है.
 
ओवैसी ने कहा इस बात का अफसोस है कि मारे गए शख्स का बेटा इंडिया की एयरफोर्स में काम करता है.  आप नेता आशुतोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी किस तरह का देश लाना चाहते हैं, यह घटना देश के माथे पर कलंक है.
 
 
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने भी बीजेपी के सांसद महेश शर्मा के मामला सिर्फ एक हादसा वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वह इसे एक हादसा करार दे रहे हैं तो वह समझते हैं कि आगे इस तरह के बहुत सारे हादसे हो सकते हैं और वह सरकार की तरफ से इस तरह के हादसे करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.
 
 

Tags

Advertisement