Advertisement

काले धन से देश के खजाने में आए 3,770 करोड़ रुपए

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को रात 12 बजे तक अपनी इच्छा से कालाधन की घोषणा करने की सरकार द्वारा निर्धारित तिथि समाप्‍त हो गयी. सरकार ने कहा कि उसे कल समाप्त कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत किए गए 638 खुलासों के जरिए 3,770 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई.

Advertisement
  • October 1, 2015 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को रात 12 बजे तक अपनी इच्छा से कालाधन की घोषणा करने की सरकार द्वारा निर्धारित तिथि समाप्‍त हो गयी. सरकार ने कहा कि उसे कल समाप्त कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत किए गए 638 खुलासों के जरिए 3,770 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई.
 
राष्ट्रीय राजधानी में कनाट प्लेस के करीब स्थित दफ्तर में चहल-पहल देखी गयी. घोषणा खिड़की के उपयोग के लिये लोगों को भारी दस्तावेजों के साथ देखा गया. सुबह जिन लोगों को देखा गया, उसमें दिल्ली के पिता-पुत्र थे जिनका मोटर पार्ट्स का कारोबार है.
 
काले धन के खुलासे के लिए 30 सितम्बर को आखिरी तारीख के रूप में सभी के सामने रखा था और साथ ही यह भी कहा था कि जो लोग इस मामले में अपने काले धन की घोषणा कर देते है और साथ ही इसके लिए उचित जुर्माना भरने के लिए भी तैयार हो जाते है उनके खिलाफ सरकार के द्वारा नरमी भी बरती जायेगी. लेकिन साथ ही यह भी कहा गया था कि जो लोग इस दौरान काले धन का खुलासा नहीं करते है सरकार उनके खिलाफ कड़े कदम उठा सकती है.

Tags

Advertisement