पटना. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनर बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे. बताया जाता है कि इसके जरिए पार्टी बिहार की जनता को कई तोहफे देने की तैयारी में है. घोषणा पत्र पटना के मौर्य होटल में जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली आज पटना में होंगे और दिन के एक बजे मौर्य होटल में चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि बिहार की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केंद्र और बीजेपी दोनों तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं इसलिए बिहार के लिए बीजेपी ने जो तोहफा तैयार किया है वह सब पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में होगा. इसी घोषणा पत्र के आधार पर बिहार और बिहार के रहने वालों का विकास होगा. एक कार्यक्रम के दौरान वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हम काफी कुछ देना और करना चाहते हैं. इसका खुलासा बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में किया जाएगा.