Nepal Landslide Tragedy: नेपाल में भारी बारिश के बीच आज सुबह एक हाईवे पर भूस्खलन की वजह से दो बसें त्रिशूली नदी में डूब गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत हो गई है। वहीं 50 यात्री अब तक लापता हैं। राहत-बचाव अभियान जारी है। यह दर्दनाक हादसा सेंट्रल नेपाल में मदन-अश्रित हाइवे पर आज सुबह साढ़े 3 के करीब हुआ है।
चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने जानकारी दी कि लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है। इंद्रदेव यादव के मुताबिक एंजेल बस और गणपति डीलक्स काठमांडू जा रही थी। सुबह करीब साढ़े तीन बजे दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक बस में 24 जबकि दूसरी बस में 41 लोग सवार थे।
इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट करके दुःख जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण बस बह जाने से लगभग 60 यात्रियों के लापता होने और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान की खबरों से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश दिया है।
अरविंद केजरीवाल को SC ने दी अंतरिम जमानत लेकिन अभी जेल से नहीं हो पाएंगे रिहा
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…