नई दिल्ली: जी-20 की बैठक की मेजबानी कर रहे भारत को एक और झटका लगा है. जानकारी के अनुसार रूस से तीखे मतभेद होने के कारण ग्रुप ऑफ सेवन (G-7) के देशों ने ‘फैमिली फोटो’ में शामिल होने से इनकार कर दिया है. बता दें, पहले ही जापान और दक्षिण कोरिया जैसे अहम देशों के विदेश मंत्री निजी कारणों का हवाला देते हुए बैठक में ही आने से इनकार कर चुके हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप ऑफ सेवन देशों के विदेश मंत्रियों ने दिल्ली में चल रही जी-20 बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ फोटो फ्रेम साझा करने से इनकार कर दिया है. जी-20 विदेश मंत्रियों की यह लगातार दूसरी बैठक है जब पारंपरिक फोटो सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा. बता दें, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान भी जी-7 देशों में शामिल हैं. कहा जा रहा है कि यूक्रेन में जारी रूस के हमले और रूस से तीखे मतभेदों के कारण जी-7 ने यह निर्णय लिया है.
हालांकि जी-7 देशों ने फैसला लिया है कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के संबोधन में वह उनका बहिष्कार नहीं करेंगे. उन सत्रों के दौरान सभी देशों के मंत्री वहाँ रुके तो रहेंगे लेकिन उनके साथ ग्रुप फोटो में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में वह रूस को अलग थलग करने के प्रति अपना रुख व्यक्त करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन के विदेश मंत्रियों ने फोटो में शामिल होने से इनकार कर दिया था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बजाय रूसी विदेश मंत्री लावरोव के शामिल होने पर भी सम्मेलन के दौरान एक भी फैमिली फोटो सत्र नहीं हो पाया था.
गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि भू-राजनीतिक तनाव ने जी-20 की बैठकों को प्रभावित किया है. उनके शब्दों में, “ये बैठकें भू-राजनीतिक तनाव से प्रभावित थीं. पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि मीटिंग के दौरान जो कमरे में नहीं थे, उनके प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है. हम सभी को भारत की सभ्यता से प्रेरणा लेनी चाहिए.”
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…