Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : लगातार छठी बार इंदौर बना भारत का सबसे साफ शहर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : लगातार छठी बार इंदौर बना भारत का सबसे साफ शहर

इंदौर : मध्यप्रदेश का इंदौर लगातार छठी बार देश का सबसे साफ़ शहर बना है. 1 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सभी स्वच्छ शहरों की रैंकिंग का ऐलान किया गया है. वहीं राज्यों के मामले में मध्य प्रदेश को देश के सबसे साफ़ राज्य का दर्ज़ा मिला है. आइए देखते हैं […]

Advertisement
  • October 1, 2022 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर : मध्यप्रदेश का इंदौर लगातार छठी बार देश का सबसे साफ़ शहर बना है. 1 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सभी स्वच्छ शहरों की रैंकिंग का ऐलान किया गया है. वहीं राज्यों के मामले में मध्य प्रदेश को देश के सबसे साफ़ राज्य का दर्ज़ा मिला है. आइए देखते हैं और किस शहर को मिला कौन सा स्थान.

मध्यप्रदेश बना सबसे साफ़ राज्य

1 अक्टूबर को एक बार फिर देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पुरस्कार में मध्य प्रदेश के इंदौर को दिया गया. मध्यप्रदेश के इंदौर ने लगातार छठी बार ये पुरस्कार अपने नाम किया है. केंद्र के वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण में सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है. शनिवार को सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की गई. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को दिया गया है. एमपी के बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को अगला स्थान प्राप्त है. बीते कई सालों की तरह ही इस बार भी इंदौर और सूरत ने बड़े शहरों की श्रेणी में अपना नाम बरकरार रखा है. हालांकि इस साल विजयवाड़ा ने अपना तीसरा स्थान गंवा दिया है जो अब नवी मुंबई को दिया गया.

ये शहर रहे पीछे

‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ के अनुसार इस साल 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में त्रिपुरा का नाम सबसे ऊपर बना रहा. शनिवार को सभी विजेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से एक कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त किए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. वहीं इस एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में महाराष्ट्र के पंचगनी ने पहला स्थान हासिल किया. छत्तीसगढ़ का पाटन (एनपी) और महाराष्ट्र का करहड़ इसके बाद रहा. एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में हरिद्वार गंगा के किनारे बसा सबसे साफ़ शहर रहा है. वाराणसी और ऋषिकेश हरिद्वार के बाद अपनी जगह बना पाए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement