69वां गणतंत्र दिवस देश में बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस परेड नारी शक्ति के नाम रही. राजपथ पर बीसएसएफ की 30 महिला जवानों ने मोटरसाइकल पर हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए भारतीय स्त्री शक्ति का एहसास दिलाकर देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया.
नई दिल्ली: 26 जनवरी को देश में बडे़ ही धूमधाम से 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर राजपथ पर भारत ने सैन्य और स्त्री शक्ति का ऐसा कमाल प्रदर्शन किया जिसे देखकर हर एक भारतीय का सिर गौरव से ऊंचा हो उठा. खासतौर पर बीसएसएफ की 30 महिला जवानों ने मोटरसाइकल पर हैरतअंगेज करतब दिखाकर भारतीय स्त्री शक्ति का एहसास दिलाया. इतिहास में पहली बार इस बार गणतंत्र दिवस पर 10 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसी वजह से राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हुई परेड की शुरूआत आसियान देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के साथ की गई.
गणतंत्र दिवस की परेड को दौरान पहली बार बीएसएफ की 30 महिला जवानों ने मोटरसाइकल पर सवार होकर ऐसे हैरतअंगेज करतब दिखाएं कि देखने वालों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. महिला जवानों द्वारा किए जाने वाले इन करतबों ने देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया. भारतीय स्त्री शक्ति के मोटरसाइकल की कलाबाजियों के इस बेमिसाल प्रदर्शन को देखकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सभी अतिथियों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे.
We don't want you to miss this! Get amazed again by the wonderful display of riding skills, by the all-woman Daredevils Team #SeemaBhawani of @BSF_India #RepublicDay pic.twitter.com/Z80XOwMEhD
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2018
बता दें कि देश में 69वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. राजधानी दिल्ली के राजपथ पर एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी राज्यों की खूबसूरत झांकियों ने परेड की रौनक बढ़ा दी. देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक नृत्य की झलक ने दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. परेड की खास बात यहां देश के अलग अलग राज्यों की झांकिया और उनसे जुड़े संदेशों के जरिए दर्शकों को भारत की छवि और संस्कृति थी. विदेश मंत्रालय की ओर से आसियान देशों पर केंद्रित दो झांकियां भी देखने को मिली. गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, उत्तराखंड, केरल, छत्तीसगढ़ की झांकियो ने परेड की शोभा बढ़ाई. राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों की 23 झांकियों में दर्शकों को एक साथ समूचा हिंदुस्तान दिखने को मिला.
Republic Day 2018: परेड देखने पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, कहा- जवानों की कदमताल देख भर आई आंखें