खुशखबरी! 0.5 फीसदी घटा रेपो रेट, होम और ऑटो लोन होंगे सस्ते

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने बाजार और आम आदमी को त्योहारों के सीजन से पहले एक बेहतरीन तोहफा दिया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी है. 0.5 फीसदी की कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.75 फीसदी हो गया है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 0.5 फीसदी घटकर 5.75 फीसदी हो गया है. हालांकि आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. लिहाजा सीआरआर 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा.

Advertisement
खुशखबरी! 0.5 फीसदी घटा रेपो रेट, होम और ऑटो लोन होंगे सस्ते

Admin

  • September 29, 2015 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने बाजार और आम आदमी को त्योहारों के सीजन से पहले एक बेहतरीन तोहफा दिया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी है. 0.5 फीसदी की कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.75 फीसदी हो गया है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 0.5 फीसदी घटकर 5.75 फीसदी हो गया है. हालांकि आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. लिहाजा सीआरआर 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा.
 
आरबीआई को उम्मीद है कि जनवरी 2016 तक महंगाई दर 5.8 फीसदी तक आ जाएगी. हालांकि आरबीआई ने ग्रोथ का लक्ष्य घटा दिया है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया है.

Tags

Advertisement