आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने बाजार और आम आदमी को त्योहारों के सीजन से पहले एक बेहतरीन तोहफा दिया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी है. 0.5 फीसदी की कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.75 फीसदी हो गया है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 0.5 फीसदी घटकर 5.75 फीसदी हो गया है. हालांकि आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. लिहाजा सीआरआर 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा.