भारत का समर्थन करने पर मोदी ने ओबामा को बोला ‘शुक्रिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका का अपना दौरा खत्म करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए. मोदी ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया ‘‘मेरे अमेरिकी दौरे ने हमारे संबंधों की विशिष्ट गहराई और विविधता जाहिर की. इन कुछ दिनों में बहुत कुछ कवर किया गया.’’

Advertisement
भारत का समर्थन करने पर मोदी ने ओबामा को बोला ‘शुक्रिया’

Admin

  • September 29, 2015 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका का अपना दौरा खत्म करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए. मोदी ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया ‘‘मेरे अमेरिकी दौरे ने हमारे संबंधों की विशिष्ट गहराई और विविधता जाहिर की. इन कुछ दिनों में बहुत कुछ कवर किया गया.’’
 
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में अमेरिका की यात्रा के दौरान हुई अपनी बैठकों की श्रृंखला का संकेत देते हुए कहा ‘‘मुझे कई कार्यक्रमों में शामिल होने का सुअवसर मिला जिनमें से प्रत्येक ने कई सकारात्मक नतीजे दिए जिनका भारत को लाभ होगा.’’
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने संयुक्त राष्ट्र में प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और मैं वैश्विक समुदाय के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करने के लिए कई अन्य नेताओं से भी मिला.’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं जहां भी गया वहां अपने और अपने प्रतिनिधिमंडल का शानदार स्वागत और सत्कार करने के लिए अमेरिकी जनता का आभारी हूं.’’

Tags

Advertisement