Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी-संघ की आलोचना के बीच राहुल अमेरिका में, ट्विटर पर डाला फोटो

बीजेपी-संघ की आलोचना के बीच राहुल अमेरिका में, ट्विटर पर डाला फोटो

आरएसएस ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने पर मज़ाक उड़ाने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका के एस्पैन में कॉन्फ्रेंस में बहुत ही महत्त्वपूर्ण और जरूरी चर्चा हुई. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और आरएसएस राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. इसके अलावा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एस्पैन की फोटोज शेयर की गई हैं. राहुल गांधी एस्पैन में टेक्नोलॉजी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए हुए हैं और उनके साथ मिलिंद देवड़ा भी हैं.

Advertisement
  • September 28, 2015 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आरएसएस ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने पर मज़ाक उड़ाने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका के एस्पैन में कॉन्फ्रेंस में बहुत ही महत्त्वपूर्ण और जरूरी चर्चा हुई. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और आरएसएस राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. इसके अलावा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एस्पैन की फोटोज शेयर की गई हैं. राहुल गांधी एस्पैन में टेक्नोलॉजी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए हुए हैं और उनके साथ मिलिंद देवड़ा भी हैं. 
 
 
RSS का हमला, बुजुर्ग पार्टी के यंग मिस्टर इंडिया फिर फरार
आपको बता दें कि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने पर उनका मज़ाक उड़ाया है. संघ के मुखपत्र पांचजन्य में एक लेख में कहा गया है, ‘बुजुर्ग पार्टी के ‘यंग मिस्टर इंडिया‘ बिहार चुनाव की नाव किनारे पर छोड़कर चले गए हैं. हमेशा की तरह बूढ़े कंधों पर ही कुनबा पार्टी की डोली ढोने की जिम्मेदारी है.’ ‘डर गहरा है’ शीर्षक से लिखे इस संपादकीय के मुताबिक, ‘41 सीटों पर दावेदारी के साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी ऐतिहासिक शर्मिंदगी झेल रही है. वह इस वक्त मझधार में भी नहीं, किनारे के किनारे पर ही है. खिवैया नाव छोड़ कहीं और निकल गया है. ‘मिस्टर इंडिया’ हमेशा की तरह इस बार भी ऐन वक्त पर अचानक बिना कोई सुराग छोड़े मौके से गायब हैं. चुटकियां लेने वाले इसे मैदान में मुकाबले से पहले उठती धूल से पैदा हुई ‘थकान’ बता रहे हैं. सफाई देने वाले किसी अज्ञात अंतरराष्ट्रीय ‘मंथन’ का मुहूर्त.’ 
 

Tags

Advertisement