पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना

सैन होजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैप सेंटर में भारतीयों को संबोधित करने के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए हैं. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात करेंगे और कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे.    इससे पहले प्रधानमंत्री आज सैप सेंटर पहुंचे और वहां 18,000 से ज्यादा भारतीयों को संबोधित […]

Advertisement
पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना

Admin

  • September 28, 2015 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सैन होजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैप सेंटर में भारतीयों को संबोधित करने के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए हैं. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात करेंगे और कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे. 
 
इससे पहले प्रधानमंत्री आज सैप सेंटर पहुंचे और वहां 18,000 से ज्यादा भारतीयों को संबोधित किया. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि गुड इवनिंग कैलिफोर्निया, आप लोगों का उत्‍साह देखते ही बनता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज 27 सितंबर है और भारत में आज 28 सितंबर है, भारत मां के वीर सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती है. भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह को मैं कोटी-कोटी प्रणाम करता हूं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में वाल्डोर्फ एस्टोरिआ होटल में रुकेंगे और इस होटल में ओबामा डर के कारण नहीं रुक रहे हैं. दरअसल, इस होटल को बीते दिनों चीन की एक कंपनी ने खरीद लिया है. ऐसे में ओबामा के सिक्योरिटी स्टाफ को इस होटल में जासूसी का डर सता रहा है. फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि होटल में प्रवास के दौरान मोदी-शरीफ का आमना-सामना होता है या नहीं.

Tags

Advertisement