मुंबई. पिछले दस दिनों से चल रहें गणपति बप्पा की आज विदाई है. पूरा महाराष्ट्र बप्पा को विदाई देने के लिए तैयार है. गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान का आगमन हुआ था और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विदाई है. पूरा देश में गणपति बप्पा के विसर्जन को लेकर धूम है. महाराष्ट्र में सबकी नजरें लालबाग के राजा पर हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भीड़ को काबू में रखने और पूरे विसर्जन की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस के 45000 जवान और अफसर भी सड़कों पर होंगे। इसके अलावा पूरे महाराष्ट्र में निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है. मुंबई में 120 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के 1000 जवान और आईटीबी की 2 कंपनियों की भी शहर में तैनाती की गई है. विसर्जन सुचारू रूप से करने के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. विसर्जन के दौरान करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.