Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी के स्वागत में डांस करने वाली मोना खान क्रू के साथ India न्यूज़

मोदी के स्वागत में डांस करने वाली मोना खान क्रू के साथ India न्यूज़

कैलिफोर्निया. इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कैलिफोर्निया पहुंच गए हैं. इंडिया न्यूज़ यहां मोदी के स्वागत की तैयारियों में लगे मोना खान कंपनी के डांस क्रू से मिलने पहुंचा.    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एसएपी एरेना में 27 सितंबर […]

Advertisement
  • September 26, 2015 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कैलिफोर्निया. इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कैलिफोर्निया पहुंच गए हैं. इंडिया न्यूज़ यहां मोदी के स्वागत की तैयारियों में लगे मोना खान कंपनी के डांस क्रू से मिलने पहुंचा. 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एसएपी एरेना में 27 सितंबर को होने वाले स्वागत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मोदी के स्वागत में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे जिसमें लॉस एंजिल्स की नृत्योदय कथक अकादमी और कैलिफॉर्निया की मोना खान कंपनी के डांस कार्यक्रम पर सबकी नज़र होगी.
 
योग के स्टेप्स भी नज़र आएंगे डांस कार्यक्रम में
 
मोना खान कंपनी की टीम ने भारतीय समुदाय के द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे टर्म की शुरुआत में वाशिंगटन में आयोजित ओबामा के सम्मान समारोह में भी अपने डांस कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया था.
 
मोदी के स्वागत में मोना खान डांस कंपनी के 60 कलाकार स्टेज पर करीब 10 मिनट तक कार्यक्रम करेंगे जिसमें भारतीय सांस्कृतिक डांस, गरबा, भांगड़ा के साथ-साथ योग के स्टेप्स भी नज़र आएंगे. डांस कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत भी बजेंगे.

Tags

Advertisement