शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है. आज ही सुबह 18 सदस्यों की सीबीआई टीम ने उनके शिमला में स्थित घर में छापेमारी की. सभी अधिकारी पांच गाड़ियों में उनके घर में घुसे जिन पर चंडीगढ़ और पंजाब के नंबर लिखे हुए थे. बताया जा रहा है जिस समय सीबीआई ने छापेमारी की, उस समय वीरभद्र अपने पूरे परिवार के साथ एक मंदिर में गए थे.
आय से अधिक संपत्ति के ममले के अलावा, वीरभद्र इनकम टैक्स में गड़बड़ी के मामले में भी जांच का सामना कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ईडी भी वीरभद्र और उनके परिवारजनों के खिलाफ जांच कर रहा है.