ग्रीनपीस ने लिखा PM मोदी को खुला ख़त

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में भाषण के आगे ग्रीनपीस ने उनके नाम एक खुली चिट्ठी लिखकर गुज़ारिश की है कि वे अमरिकी राष्ट्रपति बराक़ ओबामा को अपनी उन नीतियों पर पुनर्विचार करने को कहें जिनसे जलवायु परिवर्तन की लड़ाई कमजोर हो रहीं है.

ग्रीनपीस इंडिया और ग्रीनपीस अमिरका की तरफ से संयुक्त रूप से लिखे पत्र में संस्था ने भारत के नए महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा लक्ष्य को अपना समर्थन दिया है और उम्मीद की है कि मोदी अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सिविल सोसायटी, निवेशकों और सभी वैश्विक साझेदारों खासकर अमेरिकी सरकार से बेहद ज़रूरी सहायता और समर्थन पाने में कामयाब होंगे.

इस पत्र में ऐसे तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई है जिनपर राष्ट्रपति बराक़ ओबामा को ध्यान देना होगा, ताकी वह जलवायु परिवर्तन में अमरिका की अगुआई को सुधार सके. इनमें अमेरिका सौर ऊर्जा क्षेत्र में भारत की आंतरिक जरूरतों के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में दायर मुकदमे को हटाने, आर्कटिक से तेल भंडारों का दोहन रोकने और अमेरिकी सरकार के स्वामित्व वाले कोयला भंडारों को लीज़ पर देने के कार्यक्रम को बंद करने की मांग की है.

इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा, ग्रीनपीस इंडिया और अन्य वैधानिक गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ, दबाव और भयावदोहन के अभियान की ओर भी आकर्षित किया गया. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने अपनी रिपोर्ट में भारत सरकार की तरफ से सिविल सोसाइटी को दबाने के इन प्रयासों की आलोचना की है.

पिछले साल, गृह मंत्रालय ने ग्रीनपीस के बैंक खातों को बंद किया, ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं के यात्राओं पर प्रतिबंध लगाए और संस्था के एफसीआरए पंजीकरण को भी निरस्त करने का प्रयास किया गया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र में बोलने के एक दिन पहले ही संस्था के उस बैंक खाते को बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रीनपीस अपने भारतीय समर्थकों की तरफ से दिये गए पैसे प्राप्त करता है.

पत्र में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की गतिविधियों से, तथा इसके परिणामस्वरूप रचनात्मक संवाद की जगह कम होने से, अंतरराष्ट्रीय मंच पर अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र को सम्मान देने के मसले पर भारत की छवि धूमिल हो रही है.

पत्र में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनबल डेवलपमेंट के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये ज़रुरी है कि सरकार सिविल सोसाइटी के साथ स्वस्थ्य संवाद बनाए रखे, ताकी साथ मिलकर विश्व सरकारों की कोशिशों को बढ़ावा दिया जा सके. विकसित देशों पर उनके जलवायु संबंधी दायित्वों को पूरा करने का दवाब और विकासशील देशों में लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा सके. 

admin

Recent Posts

New Year : जनवरी 2025 का ये दिन है बहुत खास, जानें कौन-कौन सी तारीख

जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…

3 hours ago

इंसानों को छोड़ो अब तो कुत्ते और बिल्लियां भी बनी डायबिटीज की मरीज

बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…

3 hours ago

डीयू में नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन तारीख बढ़ी, 16 जनवरी 2025 तक करें अप्लाई

पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…

4 hours ago

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड, वॉशिंगटन सुंदर भी बने स्टार

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…

5 hours ago

भारतीय सेना में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…

6 hours ago

IND vs AUS: 15 हजार रुपए में संभाला खर्च, टीम इंडिया तक का सफर रहा संघर्षपूर्ण, जानिए नीतीश की प्रेरणादायक कहानी

MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…

6 hours ago