Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार चुनाव के दो दिन पहले अमेरिका में होगी ‘लिट्टी पर चर्चा’

बिहार चुनाव के दो दिन पहले अमेरिका में होगी ‘लिट्टी पर चर्चा’

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चाय पे चर्चा’ से प्रेरणा लेते हुए अमेरिका में रह रहे बिहारी मूल के लोग ‘लिट्टी पे चर्चा’ की तैयारी कर रहे ‘हैं. अमेरिका के करीब 100 शहरों में 10 अक्टूबर को यह कार्यक्रम होगा. बिहार सोसाइटी के सह अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा, ‘ […]

Advertisement
  • September 25, 2015 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चाय पे चर्चा’ से प्रेरणा लेते हुए अमेरिका में रह रहे बिहारी मूल के लोग ‘लिट्टी पे चर्चा’ की तैयारी कर रहे ‘हैं. अमेरिका के करीब 100 शहरों में 10 अक्टूबर को यह कार्यक्रम होगा.

बिहार सोसाइटी के सह अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा, ‘ लिट्टी पे चर्चा’ में बिहार के लोग राज्य के भूत, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा करेंगे और विधानसभा चुनाव पर अपने विचार शेयर करेंगे’. अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग यू ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक और गूगल हैंगआउट पर शेयर की जाएगी.

सोसाइटी के कई सदस्यों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काम पर संतोष जाहिर किया है. लेकिन उनके अनुसार राज्य में विकास की रफ्तार उतनी प्रभावशाली नहीं रही. वहीं, कुछ लोगों ने नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के साथ गठबंधन पर संदेह जाहिर किया.

Tags

Advertisement