झाझा. बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं.बिहार के चुनावी महासंग्राम पर इंडिया न्यूज़ का ख़ास शो ‘चुनावी चौराहा’ में अलग-अलग जगहों के लोगों की राय आप तक पहुंचा रहा है. आज इंडिया न्यूज़ जमुई जिले के झाझा विधानसभा पहुंचा है. झाझा से देखिये संवाददाता चित्रा त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट- अभी झाझा सीट पर जेडीयू के दामोदर रावत यहां से विधायक हैं और इस बार बीजेपी की पूरी कोशिश करेगी कि ये सीट अब एनडीए गठबंधन में आए.
झाझा के मुख्य चुनावी मुद्दों में पानी की समस्या, सिचांई की खस्ता हालत, बेरोजगारी हैं. वर्षों से मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित योजना लंबित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी भी गंभीर इलाज होने पर पटना जाना पड़ता है. बीड़ी मजदूरों की हालात खराब है. झाझा में कुल मतदाता करीब 2 लाख 40 हजार हैं. झाझा में दलित वोटर्स यहां निर्णायक भूमिका में हैं.