प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईद उल जुहा के मौके पर दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय को शुभकमनाएं दी. ईद के मौके पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ईद उल जुहा के विशेष अवसर पर दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय को गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं एवं शुभेच्छा. पीएम मोदी अभी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
Warm greetings & wishes to the Muslim community across the world on the special occasion of Id-ul-Zuha.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2015
May Idu’l Zuha bring all the communities & regions of India together in a celebration of our composite civilization #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) September 25, 2015