40 CEO के साथ मोदी ने की मुलाक़ात, मेक इन इंडिया में मिलेगा सहयोग

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक़ मोदी मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया कैंपेन के बैकड्रॉप में एप्पल के सीईओ टिम कूक से मिलने वाले हैं. टाइम इंक प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक डिनर दे रही है जिसमें मोदी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के 100 सीईओ से भी मिलेंगे. जेपी मॉर्गन कंपनी भी मोदी के साथ फिनांसियल सेक्टर के 15 बड़े सीईओ की मुलाकात करा रही है.

Advertisement
40 CEO के साथ मोदी ने की मुलाक़ात, मेक इन इंडिया में मिलेगा सहयोग

Admin

  • September 24, 2015 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक़ मोदी मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया कैंपेन के बैकड्रॉप में एप्पल के सीईओ टिम कूक से मिलने वाले हैं. टाइम इंक प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक डिनर दे रही है जिसमें मोदी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के 100 सीईओ से भी मिलेंगे. जेपी मॉर्गन कंपनी भी मोदी के साथ फिनांसियल सेक्टर के 15 बड़े सीईओ की मुलाकात करा रही है.
 
मोदी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, टेस्ला मोटर्स के एलोन मस्क, सैन डिस्क के संजय मेहरोत्रा से भी मिलेंगे. टेस्ला कार कंपनी के दफ्तर में मोदी 2008 से कंपनी के चीफ फिनांसियल ऑफिसर दीपक आहुजा से मिलेंगे. इस मुलाकात में टेस्ला के सीआईओ जय विजयन भी होंगे. टेस्ला कंपनी जीरो इमिशन कार बनाती है.

Tags

Advertisement