Advertisement

अन्ना का डर, नाम का हो रहा है गलत इस्तेमाल

रालेगण. महाराष्ट्र में यहां समाजसेवी अन्ना हजारे ने सोमवार को उन लोगों पर जमकर प्रहार किया, जो कथित तौर पर व्यक्तिगत हितों के लिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. अन्ना हजारे ने एक बयान में कहा, “मुझे कुछ लोगों के बारे में शिकायतें मिली हैं कि वे खुद को मेरा कार्यकर्ता बताते […]

Advertisement
  • April 6, 2015 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

रालेगण. महाराष्ट्र में यहां समाजसेवी अन्ना हजारे ने सोमवार को उन लोगों पर जमकर प्रहार किया, जो कथित तौर पर व्यक्तिगत हितों के लिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. अन्ना हजारे ने एक बयान में कहा, “मुझे कुछ लोगों के बारे में शिकायतें मिली हैं कि वे खुद को मेरा कार्यकर्ता बताते हैं और लोगों से धोखाधड़ी करते हैं.’ उन्होंने कहा कि खुद को भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन का हिस्सा बताकर अन्ना हजारे के प्रतिनिधि के रूप में ऐसे तत्वों ने विभिन्न राज्यों, जिलों व उप-जिलों में समितियों का गठन कर लिया है.

अन्ना ने कहा, “मैं लोगों को यह सूचित करना चाहूंगा कि बीते दो सालों से भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन की सभी समितियां भंग कर दी गई हैं और इनमें से कोई आधिकारिक तौर पर किसी सरकारी समिति का हिस्सा नहीं बना है. “उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठग रहे हैं.

 

Tags

Advertisement