Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिलाओं पर दलाई लामा का विवादित बयान, खूबसूरत होना जरुरी बताया

महिलाओं पर दलाई लामा का विवादित बयान, खूबसूरत होना जरुरी बताया

नई दिल्ली. धर्मगुरु दलाई लामा ने महिलाओं पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है. दलाई लामा ने  बीसीसी के संवाददाता क्लाइव माइरि के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही. On BBC News at Five #DalaiLama says his successor if […]

Advertisement
  • September 24, 2015 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. धर्मगुरु दलाई लामा ने महिलाओं पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है. दलाई लामा ने  बीसीसी के संवाददाता क्लाइव माइरि के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही.

 
दलाई का यह जवाब सुनकर क्लाइव ने दोबारा से दलाई के जवाब की कंफर्म करने के लिए उनसे फिर से यही सवाल किया कि क्या कोई महिला आपकी जगह ले सकती है इस पर दलाई लामा ने कहा कि महिला का सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पायेगी.
 
 

Tags

Advertisement