Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हुआ जोरदार स्वागत

न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हुआ जोरदार स्वागत

न्यूयॉर्क. अपनी अमेरिका यात्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. सुबह साढ़े चार बजे उनका विशेष विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनडी एयरपोर्ट पर उतरा. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे. वह न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे […]

Advertisement
  • September 24, 2015 2:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. अपनी अमेरिका यात्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. सुबह साढ़े चार बजे उनका विशेष विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनडी एयरपोर्ट पर उतरा. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे. वह न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे गए डिनर में भी शिरकत करेंगे.
 
इसके 26 सितंबर को कैलीफोर्निया जाएंगे जहां विदेश मंत्रालय की ओर से भारत और अमेरिका के बीच उद्योग बढ़ाने के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 27 सितंबर को पीएम सिलिकॉन वैली जाएंगे जहां वह फेसबुक और गूगल के हेडक्वार्टर भी जाएंगे.
 
पटेल समुदाय नहीं करेगा
ऐसी खबरें थी कि अहमदाबाद में पटेल आरक्षण को लेकर हुए हिंसक घटना के विरोध में पटेल समुदाय अमेरिका में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर सकता है, पर अब ऐसा नहीं होगा. इसके बदले अब पीएम के स्वागत में एक रैली होगी. मोदी समर्थकों का कहना है कि राजनीति से प्रेरित कुछ लोगों ने होटल के बाहर और शुक्रवार को यूएन दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई थी. लेकिन, बातचीत के बाद अब पटेल समुदाय प्रदर्शन नहीं करने की बात मान गया है.

Tags

Advertisement