बिहार में सत्ता पर काबिज होने के लिए हर पार्टी जी जान से जुटी है. चुनावी चौराहे की इस कड़ी में इंडिया न्यूज बिहार के लखीसराय पहुंचा. 2010 में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा ने ये सीट जीती थी. लेकिन इस बार महागठबंध की कोशिश है कि जेडीयू के सहारे इस सीट को वो हासिल करे. बता दें कि जेडीयू पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रही है.
लखीसराय. बिहार में सत्ता पर काबिज होने के लिए हर पार्टी जी जान से जुटी है. चुनावी चौराहे की इस कड़ी में इंडिया न्यूज बिहार के लखी सराय पहुंचा. 2010 में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा ने ये सीट जीती थी. लेकिन इस बार महागठबंध की कोशिश है कि जेडीयू के सहारे इस सीट को वो हासिल करे. बता दें कि जेडीयू पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रही है.
लखीसराय की जनता काफी समय से बाइपास की मांग कर रहे है. लोगों का कहना है कि वो इलाके में पानी, बिजली और जाम लगने की समस्या से बहुत परेशान हैं और जिले में शिक्षा क्षेत्र में भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है.