नई दिल्ली. बिहार चुनाव नजदीक है और कई राज्यों के चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इसी बीच एक बीजेपी ने यह बयान देकर सनसनी फैला दी है कि चुनाव आयोग पार्टी के हाथ में है. पश्चिम बंगाल के मयूरेश्वर में पार्टी की एक सभा में जय बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में अनुचित तरीके से उन्हें हरा दिया था.
उन्होंने कहा, ‘तृणमूल ने धोखे से हमें हरा दिया था, लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में यह संभव नहीं होगा क्योंकि यह सेना की निगरानी में होगा और चुनाव आयोग हमारे हाथ में है. उन्होंने कहा, ‘हमारे केंद्रीय नेताओं ने कहा है कि बिहार चुनाव जीतने के बाद पश्चिम बंगाल में भी बुलडोजर चलेगा.’