Advertisement

10 शहरों के लिए लॉन्च हुआ एयर क्वॉलिटी इंडेक्स

नई दिल्ली. पर्यावरण से संबंधित चर्चा के लिए आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन ‘पर्यावरण और वन मंत्री के सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 शहरों में प्रदूषण स्तर मापने के लिए भारत का पहला नैशनल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स लॉन्च किया. इस इंडेक्स में मौजूद छह रंगों के जरिए लोग रोजाना अपने शहर में प्रदूषण के स्तर को […]

Advertisement
  • April 6, 2015 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. पर्यावरण से संबंधित चर्चा के लिए आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन ‘पर्यावरण और वन मंत्री के सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 शहरों में प्रदूषण स्तर मापने के लिए भारत का पहला नैशनल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स लॉन्च किया. इस इंडेक्स में मौजूद छह रंगों के जरिए लोग रोजाना अपने शहर में प्रदूषण के स्तर को जान सकेंगे. इंडेक्स में मौजूद ग्रीन रंग सबसे कम प्रदूषण को दिखाएगा जबकि मैरून सबसे ज्यादा प्रदूषण दिखाएगा.

लोग संकल्प लें कि हफ्ते में एक दिन कार, बाइक का उपयोग नहीं करेंगे. हमें पूर्णिमा की रात को स्ट्रीट लाइट्स बंद रखने का संकल्प लेना चाहिए: मोदी

10 शहरों में दिल्ली, मुंबई समेत कई अन्य शहर को शामिल किया गया. विज्ञान भवन में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘लोग संकल्प लें कि हफ्ते में एक दिन कार, बाइक का उपयोग नहीं करेंगे. हमें पूर्णिमा की रात को स्ट्रीट लाइट्स बंद रखने का संकल्प लेना चाहिए.’

बोझ बने कानूनों को खत्म करना मेरा सपना: मोदी

Tags

Advertisement