Advertisement

मोदी 23 सितंबर से आयरलैंड, अमेरिका के दौरे पर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर से 29 सितंबर तक आयरलैंड और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.  मोदी ने ट्विटर पर बताया कि वह 23 सितंबर को आयरलैंड जाएंगे और प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ बातचीत करेंगे. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का 60 वर्षों में यह पहला दौरा होगा.  मोदी ने ट्वीट में बताया, […]

Advertisement
  • September 20, 2015 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर से 29 सितंबर तक आयरलैंड और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.  मोदी ने ट्विटर पर बताया कि वह 23 सितंबर को आयरलैंड जाएंगे और प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ बातचीत करेंगे. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का 60 वर्षों में यह पहला दौरा होगा.  मोदी ने ट्वीट में बताया, ‘हम आने वाले वर्षो में आयरलैंड के साथ मजबूत आपसी संबंध और आर्थिक संबंध विकसित करने की आशा करते हैं. आयरलैंड में मैं भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा.’
 
 
मोदी 24 सितंबर को जाएंगे अमेरिका
मोदी 24 सितंबर को अमेरिका जाएंगे. उन्होंने कहा है, ‘यह दौरा, मेरी पिछली अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस वर्ष के प्रारंभ में हुई भारत यात्रा से तैयार हुई संबंधों की ठोस जमीन पर आगे बढ़ने में कारगर होगा.’ उन्होंने लिखा है कि वह एक ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर अमेरिका जा रहे हैं, जब संयुक्त राष्ट्र अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. मोदी ने कहा है कि जुलाई में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र एजेंडे और सुधारों के लिए भारत के दृष्टिकोण के बारे में 193 शासनाध्यक्षों को पत्र लिखा था. ‘मुझे खुशी है कि कई देशों के नेताओं ने हमारे दृष्टिकोण की सराहना करते हुए जवाबी पत्र लिखा.’
 
मुख्य एजेंडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का होगा सुधार
मोदी न्यूयार्क में 2015 के बाद के नए सतत विकास एजेंडे की औपचारिक स्वीकृति के लिए आयोजित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी राष्ट्रपति ओबामा द्वारा शांति स्थापना पर आयोजित एक शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे. मोदी ने कहा कि भारत न्यूयार्क में जी-4 के नेताओं की एक शिखर बैठक आयोजित करेगा, जिसमें मुख्य एजेंडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सुधार होगा.
 
इसके अलावा मोदी 26-27 सितंबर को वेस्ट कोस्ट का दौरा करेंगे और सान जोस में 27 सितंबर को भारतीय समुदाय के साथ मुखातिब होंगे.  इसके अलावा वह फेसबुक मुख्यालय के टाउनहाल में एक चर्चा सत्र में भी हिस्सा लेंगे और इस दौरान उनके साथ मार्क जुकरबर्ग भी होंगे.
 
IANS
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement