हार्दिक को रिहा करो, नहीं तो जेल भरो आंदोलन : पनसे

नई दिल्ली. पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात में शनिवार सुबह हिरासत में लिए जाने के कुछ ही घंटों बाद पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) ने आगाह किया कि पुलिस उनके नेता को शाम तक रिहा करे. नहीं तो सरकार देशव्यापी ‘जेल भरो’ आंदोलन का सामना करे. पनसे के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अगर हार्दिक पटेल को आज शाम तक रिहा नहीं किया गया तो हम देशभर में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार और गुजरात सरकार जिम्मेदार होगी.’
सरकार आपतकाल जैसी स्थिति बना रही है
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘गुजरात सरकार और केंद्र सरकार मिलकर देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही हैं’ इन्होंने इंटरनेट बंद कर दिया है. हमारे नेताओं के फोन भी टैप किए जा रहे हैं. यह पूरी तरह गैरकानूनी और भारतीय संविधान के खिलाफ है.’ कटियार ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी, ‘अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, हम 27 करोड़ लोग देशभर में प्रदर्शन करेंगे.’
एकता रैली से पहले हिरासत में लिए गए हार्दिक पटेल
आपको बता दें कि पटेल आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हार्दिक आज सूरत में पटेल आरक्षण को लेकर ‘एकता यात्रा’ निकालने वाले थे. लेकिन नवसारी के कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी. इस बार कोई अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनज़र सूरत में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं.
हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें सूरत की वरछा पुलिस स्टेशन लाया गया. उसके बाद हार्दिक और उनके समर्थकों को सूरत पुलिस के हेडक्वॉर्टर्स ले जाया गया. इससे पहले, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रदेश में अशांति फैलाना चाहती है. हालांकि, उन्होंने समर्थकों से शांत रहने की अपील की.
IANS
admin

Recent Posts

दिलजीत दोसांझ का आज 41 वां जन्मदिन, जानें इस सिंगर ने कैसे बनाई वर्ल्डवाइड में अपनी पहचान

दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…

14 minutes ago

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…

15 minutes ago

Google Maps पर हुआ बड़ा बदलाव, अब पल भर में पता चेलगा मेट्रो का टाइमटेबल

मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…

39 minutes ago