Advertisement

डेंगू के नाम पर मच गई है बड़ी लूट!

नई दिल्ली. डेंगू ने पूरी दिल्ली को दहला के रखा है. यहां न अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज की व्यवस्था है, न ही मरीज़ों को डेंगू से बचाने की कोई मुकम्मल  रणनीति. ऐसे बुरे वक्त में भी लूट मची है.   कहीं मरीज़ों का भरोसा लूटा जा रहा है तो कहीं जरूरत लूटी जा रही है. […]

Advertisement
  • September 19, 2015 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. डेंगू ने पूरी दिल्ली को दहला के रखा है. यहां न अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज की व्यवस्था है, न ही मरीज़ों को डेंगू से बचाने की कोई मुकम्मल  रणनीति. ऐसे बुरे वक्त में भी लूट मची है.
 
कहीं मरीज़ों का भरोसा लूटा जा रहा है तो कहीं जरूरत लूटी जा रही है. कहीं इलाज के नाम पर रुपए लूटे जा रहे हैं और इस पूरे खेल में नेता,डॉक्टर और दुकानदार शामिल हैं.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी रिपोर्ट अभियान में:
 

Tags

Advertisement