कोरोना के देशभर में 24 घंटे में 640 नए केस, 1 की मौत, केरल में सबसे ज्यादा 265 मामले

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 640 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान वायरस से एक शख्स की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,997 हो गई है. कल तक यह आंकड़ा 2,669 था. केरस में सबसे ज्यादा […]

Advertisement
कोरोना के देशभर में 24 घंटे में 640 नए केस, 1 की मौत, केरल में सबसे ज्यादा 265 मामले

Vaibhav Mishra

  • December 22, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 640 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान वायरस से एक शख्स की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,997 हो गई है. कल तक यह आंकड़ा 2,669 था.

केरस में सबसे ज्यादा मामले

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अकेले केरल राज्य में कोरोना के 2,606 सक्रिय मामले हैं. यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना का 265 नए केस सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की वायरस की वजह से मौत भी हुई है. उधर, राजस्थान के जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना से संक्रमित मिला है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

अन्य राज्यों में कैसे हैं हालात

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में कोरोना के 105, महाराष्ट्र में 53 और गुजरात में 32 नए केस सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बहुत दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना संक्रमित 54 साल का मरीज अभी हाल ही में नेपाल की यात्रा पर गया था. वह हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी में कार्य करता है.

41 देशों में फैला नया सब-वैरिएंट

बता दें कि कोरोना का नया सब-वैरिएंट JN.1 दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है. यह अब तक 40 से अधिक देशों में फैल चुका है. वहीं, भारत में अब तक इसके 21 मामले सामने आ चुके हैं. तेजी से फैलते कोरोना के इस नए सब-वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अभी तक के विश्लेषण के मुताबिक मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूर्णतया कारगर है.

Advertisement