चुनावी चौराहा: JDU के गढ़ नाथनगर में बुनकर हैं बेहाल

पटना. आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इंडिया न्यूज के स्पेशल शो ‘चुनावी चौराहा’ में  इस बार एडिटर न्यूज आंचल आनंद ने भागलपुर के नाथनगर पहुंचकर वहां कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे बुनकरों के दर्द को जानने की कोशिश की है. दरअसल नाथनगर के बुनकर आज कई तरह की समस्याएं से जूझ रहे […]

Advertisement
चुनावी चौराहा: JDU के गढ़ नाथनगर में बुनकर हैं बेहाल

Admin

  • September 18, 2015 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इंडिया न्यूज के स्पेशल शो ‘चुनावी चौराहा’ में  इस बार एडिटर न्यूज आंचल आनंद ने भागलपुर के नाथनगर पहुंचकर वहां कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे बुनकरों के दर्द को जानने की कोशिश की है. दरअसल नाथनगर के बुनकर आज कई तरह की समस्याएं से जूझ रहे हैं.
 
 
नाथनगर में एक तरफ बिजली ना होने से पावरलूम ठप हो गए हैं वहीं, उचित मजदूरी ना मिलने से यहां के लोग पलायन करने को भी मजबूर हैं. बैंकों से लोन भी नहीं मिल पाने के कारण बुनकर के हालात बुरे हैं. नाथनगर को जेडीयू का गढ़ माना जाता है. यहां 2010 में जेडीयू के अजय कुमार मंडल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी के अबू कैसर को 4727 वोटों से हराया था.
 
‘चुनावी चौराहा’ में आरजेडी के पंचायत अध्यक्ष अनवर हुसैन और बीजेपी के नेता नीतेश यादव ने बुनकरों की सम्सयाओं पर अपनी बात रखी.
 
देखिए, ‘चुनावी चौराहा’ नाथनगर के बुनकरों की परेशानियों के बारे में जनप्रतिनिधि क्या जवाब दे रहे हैं ?-
 

Tags

Advertisement