Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कमिश्नर से थे इंद्राणी-पीटर के संबंध, नहीं दर्ज करने दी थी FIR

कमिश्नर से थे इंद्राणी-पीटर के संबंध, नहीं दर्ज करने दी थी FIR

मुंबई. शीना बोरा मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है, ये खुलासा खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने किया है. अहमद जावेद ने माना है कि वे पीटर और इंद्राणी मुखर्जी को जानते हैं. एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हां मैं पीटर और इंद्राणी मुखर्जी को जानता […]

Advertisement
  • September 18, 2015 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. शीना बोरा मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है, ये खुलासा खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने किया है. अहमद जावेद ने माना है कि वे पीटर और इंद्राणी मुखर्जी को जानते हैं. एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हां मैं पीटर और इंद्राणी मुखर्जी को जानता हूं  लेकिन पर्सनली नहीं. उन्हें एक पार्टी के लिए भी इनवाइट किया गया था.

‘सीनियर ने एफआईआर दर्ज करने से रोका था’

इस केस में नए-नए खुलासे होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब एक पुलिस इंस्पेक्टर ने दावा किया है कि तीन साल पहले रायगढ़ के जंगलों से शीना की डेड बॉडी मिलने के बाद उनके एक सीनियर ने एफआईआर दर्ज करने से रोक दिया था.पुलिस इंस्पेक्टरव के इस खुलासे के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या शीना बोरा के मर्डर के मामले को दबाने की कोशिश की गई थी ?

Tags

Advertisement