भारत में कोविड-19 के 636 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 3 की मौत

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 एक बार फिर भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रही है। इसके सब वेरिएंट जेएन.1 के कई केस अब तक सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (01 जनवरी) को कोरोना वायरस के ताजा आकंड़े जारी किए हैं, जिसमें पिछले दिनों के मुकाबले इस बार मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी देखने को मिली है।

24 घंटो में तीन की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले दिन जो आंकड़ा 841 नए मामलों का था वो सोमवार को 636 तक रहा। इस तरह से एक दिन की वृद्धि में मामूली गिरावट आई है. जबकि, देश में वायरस के कारण तीन और मौतें दर्ज की गईं।

सक्रिय मामले कितने?

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 85 और मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 4,394 हो गए वहीं तीन मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,33,364 हो गई है। मंत्रालय के मुकाबिक, पिछले 24 घंटों में 548 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 4.44 करोड़ (4,44,76,150) हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत आंकी गई, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

Tags

coronacovid 19COVID 19 UPDATECOVID-19 cases updatehindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarJN.1 Sub Variant
विज्ञापन