Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिक्षा मित्रों से अखिलेश, ‘निराश ना हों, भविष्य पर कर रहे हैं विचार’

शिक्षा मित्रों से अखिलेश, ‘निराश ना हों, भविष्य पर कर रहे हैं विचार’

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नौकरी खो चुके हताश शिक्षामित्रों का आश्वासन  देते हुए कहा है कि  शिक्षामित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार उनके भविष्य पर विचार कर रही है. यह बात मुख्यमंत्री ने अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कही.   […]

Advertisement
  • September 17, 2015 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नौकरी खो चुके हताश शिक्षामित्रों का आश्वासन  देते हुए कहा है कि  शिक्षामित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार उनके भविष्य पर विचार कर रही है. यह बात मुख्यमंत्री ने अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कही.
 
 
 
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी देने के लिए ही सरकार ने उनका समायोजन किया था. उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी. हमारी सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करती है.
 
 
शिक्षामित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार उनके भविष्य पर विचार कर रही है. अगर दूसरे राज्य में बिना टीईटी पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया है, तो उसे उप्र में भी लागू किया जाएगा. गौरतलब हो कि उच्च न्यायालय का फैसला आने का बाद उप्र में शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं.
 

Tags

Advertisement