नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद के एसडीएम नीलांबर मिश्रा ने खनिज माफियाओं पर जो आरोप लगाया है उससे राज्य सरकार को सचेत हो जाना चाहिए. एसडीएम का आरोप है कि खनिज माफियाओं ने उनपर हमला किया है. उन्होंने बताया कि जब वे खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गए तब उनपर ये हमला किया गया.
एसडीएम के मुताबिक अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दर्जन भर लोगों ने उन्हें घेर लिया और जब्त किए गए डंपर और जेसीबी मशीन छुड़ाकर ले गए. नागौद एसडीएम नीलांबर मिश्रा के मुताबिक खनिज माफियाओं ने आगे कार्रवाई किए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.