बिहार चुनाव में ‘मन की बात’ पर रोक नहीं लगेगी: सूत्र

पीएम अगले रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम करने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस चुनाव आयोग से बिहार चुनाव तक इस पर रोक लगाने की मांग की है. हालांकि आयोग के सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग रोक नहीं लगाएगा. बिहार में चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Advertisement
बिहार चुनाव में ‘मन की बात’ पर रोक नहीं लगेगी: सूत्र

Admin

  • September 16, 2015 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्‍ली. पीएम अगले रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम करने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस चुनाव आयोग से बिहार चुनाव तक इस पर रोक लगाने की मांग की है. हालांकि आयोग के सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग रोक नहीं लगाएगा. बिहार में चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
 
साथ ही आयोग ने ये भी कहा कि अगर ‘मन की बात’ में ऐसी कोई बात हुई, जिससे मतदाताओं पर असर पड़ता हो तो वह गौर करेगा. चुनाव आयोग का कहना है कि ‘मन की बात’ पूरे देश के लिए है. दिल्ली-महाराष्ट्र चुनाव के समय भी इसकी चर्चा हुई थी. दरअसल, बिहार में पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए आज नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है.

Tags

Advertisement